Meri Kahani/My Success Story/Sadness To Happiness Travel
मैं 2012 से एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट हूं। मेरी उम्र इस समय 53 वर्ष है। किस प्रकार से आपके जीवन में कब क्या होगा ? यह पूर्व निर्धारित है और इस पर हमारा बस नहीं चलता। कुछ ऐसा ही मेरे जीवन में हुआ। लेकिन जो होता है, अच्छा ही होता है इसका मुझे बहुत अच्छे से अनुभव हो चुका है।
मैं 2006 में यहां के एक कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज GT में इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल फोन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्लास को पढ़ाने के लिए नियुक्त हुआ था। मुझे हर वर्ष बेस्ट फैकल्टी अवार्ड मिलता था। 2015 में मैंने यहां से इस्तीफा दे दिया था और आजकल में एक्यूप्रेशर चिकित्सा और प्रशिक्षण का कार्य कर रहा हूं। एक्यूप्रेशर का कोर्स A. B. A. A. H. S. मैंने 2013 में जयपुर की यूनिवर्सिटी M. V. G. U. से सीखा। एक्यूप्रेशर में मेरा किस कारण से रुझान हुआ इसके बारें में भी एक रोचक और दर्द भरी दास्तां आपको बताऊंगा। तो इस कहानी को जब आप पढ़ेंगे तो आप दुःखी हो सकते हैं लेकिन हर दुःख का रास्ता सुख की ओर कैसे जाता है ? वो आपको यहाँ पर पढ़ने को मिलेगा।
मेरा रोग ठीक क्यों नहीं हो रहा है ? हम दुखी क्यों हैं ?मेरा रोक कब ठीक होगा ? क्या मैं ठीक हो जाऊंगा या नहीं ? व्यक्ति दुखी क्यों है ?उसके दुख का कारण क्या है ? और वह किस प्रकार से अपने दुख को दूर कर सकता है ? उसे क्या करना होगा ?इस वीडियो को पूरा देखें और वास्तव में आपका दुख दूर होता जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.