Electroacupuncture according to voll /EAV acupressure points
इलेक्ट्रो एक्युपंचर और डॉक्टर रेनॉल्ड वॉल
परिचय
इलेक्ट्रो एक्युपंचर और डॉक्टर रेनॉल्ड वॉल ने इलेक्ट्रोएक्युपंचर में चाइनीस एक्यूप्रेशर पद्धति की मेरिडियन को आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के हिसाब से प्रतिपादित किया। इलेक्ट्रो एक्युपंचर में डायग्नोज और
ट्रीटमेंट बहुत ही सरलता से कर सकते हैं।
इलेक्ट्रो एक्युपंचर में जहां बीमारी दिखाई देती है वास्तव में उसका प्रकट होने का
स्थान कहीं और होता है जिसे Foci (Focus of disturbance)कहते हैं। डॉक्टर वॉल जर्मनी के एलोपैथिक चिकित्सक थे।
उन्होंने Electro acupuncture
according to Dr. Voll नाम
से निदान और ट्रीटमेंट की खोज की। जब हमने
उनके पॉइंट उपचार के साथ शामिल किये तो
अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई। Dr. Voll ने चाइनीज एक्यूप्रेशर की 14 मेरिडियन में लगभग 275 नए पॉइंट्स की खोज की और 374 बिंदुओं को
फिर से परिभाषित किया। इसके अतिरिक्त Dr. Voll ने आठ
और नई टिशू मरीडियन और आई ऑर्बिट मेरिडियन की खोज का आविष्कार किया।
बिमारियों का स्थान कहाँ-कहाँ और इलाज की
जड़ एक ही जगह
इस विषय पर मुझको जो क्लास दी गई थी ,वह अर्चना दुबे प्रोफेसर ASPEUS संस्थान इलाहाबाद के द्वारा दी गयी और उन्होंने इतना अच्छा समझाया कि आज तक सब कुछ उनके आशीर्वाद से सही चल रहा है
जब शरीर में बीमारी आती है तो उस बीमारी का
शरीर में कई स्थानों पर प्रभाव आता है लेकिन इन सभी के पीछे शरीर में किसी एक
स्थान पर उन सभी स्थानों पर होने वाले प्रभावों का की जड़ होती है और वहीं पर इलाज
किया जाए तो बाकी स्थानों की बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं। इसमें जिस पॉइंट से
डायग्नोज किया जाता है वही पॉइंट इलाज भी करता है। यह इलेक्ट्रो पंक्चर का एक पॉजिटिव पहलू है।
इस प्रकार जब रोगी के शरीर में अलग-अलग स्थानों पर परेशानियां नजर
आती हैं तो हम सभी का इलाज करने के लिए अलग-अलग प्रोटोकॉल बनाकर उनका इलाज करते
हैं तो बीमारी कुछ ठीक होती है। लेकिन यदि उस बीमारी के पैदा होने के स्थान पर ही
इलाज कर दिया जाए तो पूरे शरीर की बीमारियां ठीक हो जाती हैं।
Foci (Focus of disturbance)
इलेक्ट्रोएक्युपंचर में Foci यानी के बीमारी प्रकट होने का मूल
स्थान कहां - कहां होता है इसको यहां पर आप
पढ़ सकते हैं---
- साइनस
- टॉन्सिल
- दांत
- अपेंडिक्स
- शरीर पर उपस्थित चिन्ह (Scars)
- Pitta से उत्पन्न बीमारियां
- बड़ी आंत में थैली बन जाना
- भोजन नली और पेट में थैली का बनना
- यूरिन जननांगों से संबंधित परेशानियां
- सांस नली में थैली बनना
- छोटी आंत में थैली बनना।.
निदान और उपचार का तरीका
इलाहाबाद में एक्यूप्रेशर विधा के विद्वानों, विशेषज्ञों, लेखकों तथा
चिकित्सकों का 17th राष्ट्रीय
सम्मेलन था। उसमें में गया हुआ था। एक दिन मैंने अपने शरीर की कई बीमारियों को संस्थान के चिकित्सा फार्म पर लिखा और
शाम के समय में मिंटो रोड पर स्थित चिकित्सा सेंटर पर स्वर्गीय श्री खेमका सर जी
को दिखाने के लिए गया। मैंने एलाहाबाद संस्थान द्वारा संचालित एक्यूप्रेशर का पूरा
कोर्स A.B.A.A.H.S. जयपुर
की यूनिवर्सिटी MVGU से
किया था। उन्होंने मुझसे पूछा आप कहां से आए हो तो मैंने अपना परिचय दिया और जयपुर का नाम सुनते ही उनको पूरा याद आ गया, क्योंकि उनका एक सेंटर
जयपुर में भी है। मैं वहां पर निशुल्क ट्रीटमेंट करने जाता हूं। उन्होंने मेरा फॉर्म देखने के बाद कहा कि आप
इसमें किसका ट्रीटमेंट देंगे ? क्योंकि
मेरे शरीर में उस समय Heart
Blood Stagnation , Spleen Qi Sinking, पाचन की गड़बड़ी, Weakness, weak Eyes, Hand Tremor etc.
तब मैंने कहा की लगभग सभी बीमारियों का
प्रोटोकॉल लगाना पड़ेगा। तब उन्होंने आराम से मुझे समझाया कि इसमें केवल सब बीमारियों को भूल जाइए और
केवल Spleen Qi Sinking के पॉइंट लगाइए, और यह लगभग 6 महीने लगाइए। बाकी सब को भूल जाइए। सब
बीमारियों की जड़ यही से ठीक हो जाएगी और ऐसा मैंने किया और काफी आराम मुझको हर
बीमारी में मिल गया।
मैं गया था अपना इलाज कराने। लेकिन diagnose करते समय
खेमका सर जी ने मुझे diagnose
और ट्रीटमेंट करना ही सिखा
दिया। आज तक मैं उनके इस बताए हुए मार्ग
पर अपने रोगियों का इलाज कर रहा हूं और मुझ को पूर्ण सफलता मिल रही है।
मैं इस समय कोमा की पेशेंट का इलाज कर रहा हूं
और डॉक्टर वॉल के पॉइंट भी लगा रहा हूं
क्योंकि रोगी की पल्स रेट बहुत घट गई थी तो मैंने तुरंत खेमका सर जी द्वारा बताए
गए एक सिंगल पॉइंट H7 को Tone किया तो रोगी के पास रखे pulse and BP Monitor Screen की
रीडिंग तुरंत बढ़ना शुरू हो गयी।
एलर्जिक अस्थमा के रोगी को मैंने डॉक्टर वॉल के पॉइंट लगाएं। उनको सांस संबंधी
परेशानियों में काफी लाभ मिला और चलने - चढ़ने पर उनकी सांस फूलने की समस्या में
सुधार हो गया।
Allergic Asthma Treatment :All Points Sedation (YBM) Byol Magnet Both Hand 12 Hrs.
Allergic Asthma Treatment :All Points Sedation (YBM) Byol Magnet Both Hand 12 Hrs.
Asthma Points |
allergic asthma acupressure points |
Lock down के समय घर बैठे इलाज प्राप्त करें
यदि किसी को इस समय अस्थमा है और काफी दिनों से परेशान है तो
वह है इस लॉक डाउन के समय में घर बैठे ही इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त कर
सकते हैं। इसके लिए आप हमारी वेबसाइट www.allin1here.com को ओपन करें और Contact
बटन पर क्लिक करके आप अपनी
बीमारी के बारे में लिखें आपको जवाब दिया
जाएगा। इसके अतिरिक्त किसी भी बीमारी में आप हमसे संपर्क कर सकते हैं और कमेंट
बॉक्स में आप अपने विचार या बीमारी संबंधी विवरण हमें भेज सकते हैं।
If Any Prolem in Treatment Then Join Our Whatesapp Group. Click Link :
https://chat.whatsapp.com/GA0g1FBBDR70Lvjg6dlIjm
दी जा रही वीडियो में भी आप पूरा इलाज करने का तरीका देख सकते हैं-----
If Any Prolem in Treatment Then Join Our Whatesapp Group. Click Link :
https://chat.whatsapp.com/GA0g1FBBDR70Lvjg6dlIjm
दी जा रही वीडियो में भी आप पूरा इलाज करने का तरीका देख सकते हैं-----
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.