Ayurvedic Acupressure : Pain Treatment

 Learn and Do Self Free Treatment

आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर के अंतर्गत बनाई गई इस वीडियो के अंदर आपको, आपके दोनों हाथों और पैरों पर इलाज करने के बारे में बताया गया है। इसमें इलाज करने में  एक्यूप्रेशर,  मैग्नेट थेरेपी,  कलर थेरेपी और सीड थेरेपी का प्रयोग किया जाता है।  इसमें ना के बराबर खर्च में कोई भी इसको करने में सक्षम है।  इसलिए वीडियो को पूरा देखें।  वीडियो कई बार देखें , चार पांच बार वीडियो देखने से आपको समझ में आने लगेगा कि हमारे हाथ और पैरों की उंगलियों में हम अपने घुटने का दर्द, कोहनी का दर्द,  पैर के तलवों का दर्द,  टखने का दर्द,  कंधे का दर्द किस प्रकार ठीक कर सकते हैं।  यदि आपको  किसी भी चीज को समझने में परेशानी आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्न हमें लिख सकते हैं।  मैं उनका तुरंत जवाब दूंगा।  आप किस प्रकार की वीडियो, किस बीमारी पर चाहते हैं, तो हम उस पर तुरंत वीडियो बनाएंगे। आप इस आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर को ऑनलाइन या रेगुलर क्लासेस में भी हमारे यहां सीख सकते हैं और एक अच्छे थैरेपिस्ट बनकर संपूर्ण इलाज करने में सक्षम हो सकते हैं।  इस  का कोई प्रतिप्रभाव नहीं है।  दवाई को बंद ना करें उसके साथ साथ भी आप एक्यूप्रेशर का ट्रीटमेंट कर सकते हैं और उचित लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उपचार करने के दौरान या बाद में किसी को असहज महसूस हो तो वह उपचार हटा दें और किसी थैरेपिस्ट की देख रेख में उपचार कराएं या इसको सीखे।  वैसे इस दवा रहित थेरेपी में इसका कोई प्रति प्रभाव नहीं होता है.


टिप्पणियाँ