Why are corona cases increasing in unlock-1? / How to increase Lungs Pow...




आज की वीडियो में जानिए कि कोरोनावायरस का संक्रमण क्यों बढ़ता जा रहा है ?कोरोनावायरस के केसेस बढ़ते जा रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन है ? Why are corona cases increasing in unlock-1? / How to increase Lungs Power? /Acupressure Treatment .

क्या हम पूरी सावधानी और पूरी सुरक्षा के साधनों का उपयोग कर पा रहे हैं ? एक्यूप्रेशर के द्वारा हम किस प्रकार अपनी immunity  बढ़ाकर अपने आप को सुरक्षित रखने का प्रयास कर सकते हैं ?  आप सावधानी और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें अस्पतालों का हाल आप न्यूज़ चैनल पर देख ही रहे हैं ? कोशिश करें कि आपको अस्पताल ना जाना पड़े और इसके लिए आप यह वीडियो देखें पूरे सुरक्षा के इंतजाम करें ?

यह कितना बड़ा सत्य है की कोरोनावायरस अभी गया नहीं है और मात्र अनलॉक वन प्रारंभ किया तो लोगों ने सोच लिया कि अब करो ना चला गया।  रोजाना लोग टीवी पर न्यूज़ चैनल पर और यूट्यूब पर खबरें सुन रहे हैं कि कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है और रोजाना इसकी संख्या बहुत अधिक बढ़ रही है।

लोग अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं और उनको रखने तक की जगह ठीक प्रकार से नहीं मिल पा रही है। लेकिन इतना देखने के बाद भी हम लोग भारत के सभी नागरिक अनजान क्यों बने हुए हैं? क्या हो जाएगा यदि आप मास्क लगा लेंगे ? फेस शील्ड लगा लेंगे या हाथों पर ग्लव्स  पहन लेंगे ? हाथों पर ब्लाउज पहन लेंगे तो क्या बिगड़ जाएगा ? हम बाहर क्या सोच कर निकल रहे हैं कि कोरोनावायरस हमारा कुछ कर ही नहीं सकता।

 क्या आपकी कोरोनावायरस से दोस्ती हो गई है ? कुछ लोग सुबह सुबह निकलते हैं। बिना  मास्क लगाए।  तो क्या कोरोनावायरस सुबह-सुबह नहीं आता है ? लोग सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं।  जवान लोग तो घूम ही रहे हैं लेकिन जो बुजुर्ग लोग हैं , जो ज्यादा उम्र के लोग हैं ,वह भी बिना मास्क लगाए सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं।  सड़कों पर अभी थूकना मना है। लेकिन लोग थूकते  हुए नजर आ रहे हैं। 

मोटरसाइकिल पर एक से अधिक लोग यात्रा कर रहे हैं। 3-4 लोग बिना हेलमेट लगाए यात्रा कर रहे हैं ? क्या इसी को जागरूकता कहते हैं ? क्या हम सब लोग अपने आप को पढ़ा हुआ महसूस कर रहे हैं ? हम क्या करना चाहते हैं और हम आगे भी और क्या देखने के इच्छुक हैं ?

क्या इससे भी ज्यादा आप देखना चाहते हैं या फिर ज्यादा देखकर ही सचेत होने की इच्छा है ? विदेशों का हाल आप पहले भी देख चुके हैं कि लाशों के ढेर लग गए कोई लेने भी नहीं आ रहा तो क्या इस श्रेणी में हम जाना चाहते हैं ? जरा सोचिए यदि अस्पताल में कोई चला जाए तो क्या होगा ?

कुछ ऐसा करो कि आप सब लोग कोरोना से बच जाये।  करना आपको ही।  सफाई , सुरक्षा और सावधानी है अपनानी  और अपनी जान कोरोना से है बचानी। 

टिप्पणियाँ