`Chinese Meridian On All Fingers Joint / How To Treat Organs Diseases / ...



इस वीडियो में आप जानेंगे कि हमारे दोनों हाथों में सभी उंगलियों के ज्वाइंट पर चाइनीज एक्यूप्रेशर  मेरिडियन, जो की संख्या में 14 होती है, उनकी लोकेशन कहां और किस जॉइंट पर है ?

यदि हम इनके द्वारा उपचार करेंगे तो आपको इलाज करने में और सफलता मिल सकती है। हमारे हाथ में 10 उंगलियां हैं और प्रत्येक उंगली में शरीर के अंदर चल रही 14 मेरिडियन को  स्थान दिया गया है और जब हम उस पर जाकर इलाज करते हैं तो रोगी को अच्छा आराम मिलने लगता है।

जैसे हाथ के अंगूठे में वात जॉइंट  पर  स्टमक और कफ जॉइंट पर स्प्लीन होती है।  जब हम स्टमक से संबंधित बीमारी में अंगठे में वात जॉइंट पर इलाज देते हैं तो उससे पेट से संबंधित सभी बीमारियां ठीक होने लगती हैं।  यदि पेट खराब हो जाता है तो हमें अनेक बीमारियां घेर लेती हैं। 

पेट सभी बीमारियों की जड़ है और यदि हम जड़ पर इलाज करेंगे तो काफी लोग अपने आप ठीक होना शुरू हो जाएंगे। स्टमक के द्वारा ही डायबिटीज भी हो जाती है और थायराइड भी हो जाता है। सबसे पहले भोजन पेट में जाता है और यदि हम खाना खाने के साथ पानी पीते हैं तो यह अन्य बीमारियों को भी जन्म देता है।

  पेट को सही रखेंगे तो हमें गैस भी नहीं बनेगी। यदि हम एसिडिक भोजन खाएंगे तो हमारे शरीर में एसिडिटी, गैस, जलन आदि की प्रॉब्लम हो जाएगी और उसके बाद आंखों की प्रॉब्लम। दांतो की प्रॉब्लम और बालों की प्रॉब्लम भी आएगी। आप प्रतिदिन सभी जॉइंट्स  पर दिन में तीन बार  सुजोक रिंग मसाज करें। 

टिप्पणियाँ