Ayurvedic Acupressure Training / Learn Acupressure Online
आओ एक्यूप्रेशर सीखो और स्वस्थ रहो
एक्यूप्रेशर भारतवर्ष की प्राचीन उपचार पद्धति है। प्राचीन काल से ही हमारे पूर्वज इसके द्वारा अपने शरीर के रोगों को इलाज करने में प्रयोग किया करते थे। उस समय कोई भी मेडिसिन नहीं थी।
कोई लैब नहीं थी। कोई एक्सरे मशीन आदि नहीं थी। तब भी लोग इलाज करते थे। हमारे शास्त्रों में इसको मर्म दाब चिकित्सा कहा गया है। शरीर पर बने हुए मर्म दाब पॉइंट्स को दबाकर एनर्जी को एक्टिव करना पड़ता है।
एनर्जी को बहने के लिए मार्ग देना पड़ता है। एनर्जी सही प्रकार से अपने पथ पर बहने लगती है और रोग दूर होने लगते हैं। एक्यूप्रेशर के पॉइंट हमारे हाथ और पैरों में होते हैं। हाथों पैरों में सभी आर्गन के कॉरस्पॉडेंस पर प्रेशर देकर आप पता कर सकते हैं कि किस ऑर्गन में परेशानी है ?
आर्गन करेस्पॉन्ड पर दबाने से तीखा दर्द आता है तो आप समझे कि उस ऑर्गन में एनर्जी का असंतुलन है। जब हम दबा कर इस असंतुलन को दूर करते हैं तो अंदर का ऑर्गन और उसके द्वारा होने वाले रोग ठीक होने लगते हैं। इसे एक्यूप्रेशर कहा जाता है और इसको सुजॉक थेरेपी भी कहते हैं।
बाद में हाथ पर बने हुए ब्योल पॉइंट पर मैग्नेट लगाकर इलाज किया जाने लगा। यह मैग्नेट बहुत छोटे होते हैं और इन पर एक तरफ सफेद और दूसरी तरफ पीला कलर होता है।
जब त्वचा पर मैगनेट लगाए जाते हैं तो उनको पेपर टेप के माध्यम से चिपकाया जाता है। जब त्वचा पर लगाने के बाद मैग्नेट सफेद दिखाई देता है तो यह उस पॉइंट की एनर्जी को अधिक करता है, बढ़ाता है और जब यह पीला दिखाई देता है तो यह उस स्थान की एनर्जी को घटाता है।
इसमें किसी भी तरह की दवाई की हमारी ओर से आवश्यकता नहीं पड़ती है और यह मैग्नेट से 12 घंटे लगाए जा सकते हैं। बाद में इन्हीं को खोल कर रख लेते हैं। यही मैगनेट फिर दोबारा 8 घंटे बाद लगाने होते हैं। प्रतिदिन इलाज करने पर रोग ठीक होने लगते हैं।
इस वीडियो में आप आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर के बारे में जानेंगे। आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर के माध्यम से, पुरानी और असाध्य बीमारियों को ठीक करने में महत्वपूर्ण सफलताएँ प्राप्त होती हैं।
आप किसी भी दवा का उपयोग किए बिना गंभीर बीमारियों का इलाज भी कर सकते हैं। आप अपनी इच्छानुसार घर बैठे अपना समय निर्धारित करके हमारी ऑनलाइन कक्षा में इसे आसानी से सीख सकते हैं।
इसे सीखकर आप अपने परिवार और अपने से जुड़े लोगों या समाज के लोगों का इलाज करके उन्हें रोग मुक्त होने में सहयोग कर सकते हैं।
मैं एक माइक्रो मैग्नेट न्यूरो थेरेपी एक्यूप्रेशर चिकित्सक हूं। मुझे 2011 में सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस हुआ था और वह कहीं भी ठीक नहीं हुआ था। 1 साल के इलाज के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा।कोई लाभ नहीं मिला। फिर मैंने इस थेरेपी से इलाज शुरू किया।
इसमें मुझे बिना किसी खर्चे के इलाज किया गया और मैं बहुत स्वस्थ हो गया। जबकि एलोपैथिक डॉक्टर ने कहा कि आप ऑपरेशन करवाओगे। चिकित्सा के माध्यम से इसका कोई समाधान नहीं होगा। आज मैंने पाया कि इस एक्यूप्रेशर विधि द्वारा ऑपरेशन को हटाया जा सकता है।
मैंने इस थेरेपी को इसके कोर्स के रूप में सीखा। आज मैं खुद एक्यूप्रेशर चिकित्सक हूं। मैं इलाज योग्य और असाध्य रोगों का इलाज करने में सक्षम हूं। इससे मुझे थायराइड, घुटने का दर्द, कैंसर है। कोमा, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, स्लिप डिस्क, कमर दर्द, डायबिटीज आदि रोगियों में अच्छा लाभ देखा गया है।
इस थेरेपी की सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए हमारी तरफ से कोई दवा नहीं लेनी होती है। जो दवाएं पहले से चल रही हैं, वे धीरे-धीरे कम हो जाती हैं और अंततः बंद हो जाती हैं।
मैं आज पूरी तरह से ठीक हूं, इसलिए मैंने इसे YouTube चैनल CHANDRA ACUPOINT TECH पर और वेबसाइट https://www.chandraacupoint.com के माध्यम से इसे दूसरों को उपलब्ध कराने और इस Therapy को डोर-टू-डोर फैलाने का वादा किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.