Free Acupressure Learning Class - Free sujok acupressure Training

मुफ्त बेसिक एक्यूप्रेशर  प्रशिक्षण क्लास

हम यहां पर चाहते हैं कि बेसिक एक्यूप्रेशर की लेवल-1 की क्लास नि:शुल्क आप को सिखाने की सीरीज  शुरू की जाए।  इस क्लास में आपको एक्यूप्रेशर के द्वारा बिना दवाई इलाज करने की जानकारी दी जाएगी।

किस प्रकार हम घर में रहकर अपने अनेक रोगों का इलाज अपने हाथों और पैरों पर उपस्थित बिंदुओं पर कर सकते हैं ?

इस उपचार में हाथों और पैरों पर उपस्थित बिंदुओं पर हम दबाव देकर , कलर लगा कर, मेथी दाना और सीड लगाकर उपचार करेंगे। इस उपचार को आप को सिखाया जाएगा।  चित्रों के माध्यम से इसमें आप अच्छी तरह सीख पाएंगे।
  
यदि आप सीखना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में टाइप करें - अपना नाम उम्र और शहर का नाम लिखें। मोबाइल नंबर अवश्य लिखें। 

यह  क्लास आपको बिना किसी शुल्क के सिखाई जाएगी और बाद में एक डिजिटल सर्टिफिकेट भी आपको दिया जाएगा।

यदि आप चाहते हैं कि यह क्लास प्रारंभ की जाए तो हम इसको शुरू करेंगे। हम आपके जवाबों की प्रतीक्षा में रहेंगे, तो आप सीखने के लिए तैयार रहें।  हम हमेशा सिखाने के लिए तैयार रहेंगे। 

Note:-Do you want to use the English language in place of Hindi in this blog? If yes, then you type us in the comment box. We will work based on your comments.

टिप्पणियाँ